India News Haryana (इंडिया न्यूज), Uchana MLA: हरियाणा में जब से नायब सरकार ने पैर पसारे हैं तब से ही लगातार विपक्ष किसी ना किसी मुद्दे को लेकर नायब सरकार पर निशाना साध रही है। लेकिन अब उन्हें ये निशाना साधना भारी पड़ गया है। दरअसल अब उचाना के विधायक देवेंद्र ने कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है। दरअसल, हाल ही में उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री उचाना PWD रेस्ट हाउस में पहुंचे। इस दौरान वहां जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। बस इसी दौरान उचाना विधायक ने कांग्रेस पर निशाना साधा।
Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत के खिलाफ चल दी एक और चाल, दिल्ली से वीजा सेंटर को हटाने का आदेश
इस दौरान उचाना विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पानीपत रैली में मुलाकात पर बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं कि उनका लोहा पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व माना जाता है। जब प्रधानमंत्री के सामने खड़ा था। तब बड़ा फक्र हुआ। ये फक्र इस बात का भी है कि मैं एक साधारण परिवार से हूं और भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिन्होनें मुझे यहां से प्रत्याशी बनाया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि, उनके आशीर्वाद से आज मैं लोगों की सेवाएं कर रहा हूं। वहीँ विधायक ने कांग्रेस के वन नेशन-वन इलेक्शन के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बौखला चुकी है। कांग्रेस का आचरण यही रहा है कि वो हार का ठीकरा, आरोप-प्रत्यारोप लगाती रहती है। आज हरियाणा सरकार विकास के काम जोरों से कर रही है।
उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री उचाना PWD रेस्ट हाउस में पहुंचे। इस दौरान वहां जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान इस बात पर विचार किया गया कि हर घर को स्वच्छ जल मिलना चाहिए, इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करेंगे ।
Bangladesh: यूनुस सरकार ने भारत के खिलाफ चल दी एक और चाल, दिल्ली से वीजा सेंटर को हटाने का आदेश