India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nitin Gadkari: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हरियाणा वालों को बड़ी सौगात देने का वादा किया है। दरअसल, नितिन गडकरी हाल ही में भीम नगर के राम लीला मैदान में एक रैली में सुर्खियों में छाए रहे। आपको बता दें, गडकरी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 2,000-2,500 लोगों की भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई ऐसे वादे किए जिससे हरियाणा के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा और अच्छी सुविधाएं भी।
गडकरी ने कहा कि, “हरियाणा का राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचा 2024 के अंत तक अमेरिका से बेहतर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन 10 सालों में काम तो बस ट्रेलर था, असली फिल्म शुरू होनी बाकी है। इस रैली से पहले गडकरी भारत के बुनियादी ढांचे को अमेरिका जैसा या उससे भी बेहतर बनाने के बारे में इसी तरह के दावे कर चुके हैं। अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि, क्या इस दावे को जमीन पर लागू करना व्यावहारिक रूप से संभव है? यह जानने के लिए आप भी बेताब होंगे।
दरअसल अब दिल्ली से गुरुग्राम आना-जाना जल्द ही आसान हो जाएगा। आपको बता दें, दिल्ली-गुरुग्राम के बीच दिल्ली-जयपुर हाईवे को एलिवेटेड बनाया जाएगा। हाईवे को एलिवेटेड बनने से ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। वहीं केंद्रीय भूतल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे लेकर संकेत दिए हैं। साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिल्ली भाग जल्द ही पूरी तरह तैयार होगा।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…