होम / ‘Jai Hind’ Instead of ‘Good Morning’ : हरियाणा के स्कूलों में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना होगा अनिवार्य, नोटिफिकेशन जारी

‘Jai Hind’ Instead of ‘Good Morning’ : हरियाणा के स्कूलों में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना होगा अनिवार्य, नोटिफिकेशन जारी

• LAST UPDATED : August 9, 2024
  • बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए हरियाणा में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया
  • अब हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना होगा

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), ‘Jai Hind’ Instead of ‘Good Morning’ : हरियाणा सरकार बच्चों के अंदर देश भक्ति की भावना जगाने और उन्हें अपनी मातृ भूमि के संस्कारों से जोड़े रखने के लिए एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत अब यहां के स्कूली बच्चों को स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना होगा और ये अनिवार्य होगा। इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है ऐसे में 15 अगस्त से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है।

बच्चों के लिए ‘जय हिंद’ बोलना अनिवार्य

दो पेज के इस नोटिफिकेशन में शिक्षा विभाग की तरफ से तमाम तर्क भी दिए गए हैं। इसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि आखिर किस आधार पर बच्चों के लिए ‘जय हिंद’ बोलना अनिवार्य किया गया है। साथ ही इस सरकारी नोटिफिकेशन में ‘जय हिंद’ के महत्व को भी बताया गया है। जल्द ही पूरा देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है।

स्कूल में बच्चों के लिए ये दिन सबसे ज्यादा खास होता है। बच्चे एक गीली मिट्टी की तरह होते हैं और ऐसे में उनको छोटी सी उम्र में ही जिस भी सांचे में ढाला जाए वह उसी तरह गढ़ जाते है। इस बात का खास ख्याल रखते हुए हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने ये फैसला लिया है जिससे छोटी सी उम्र में ही बच्चों के अंदर अपने देश के प्रति भावनाओं को जागृत किया जा सके।

‘Jai Hind’ Instead of ‘Good Morning’ : प्रिंसिपल और हेडमास्टर इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करें

डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन ने जिला और ब्लॉक अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि प्रिंसिपल और हेडमास्टर इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करें। स्कूलों के लिए जारी आदेश में कहा गया है कि आने वाले 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराने से पहले यह काम स्कूलों में शुरू होगा। बच्चों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

विभाग ने फैसले पर जोर देते हुए बताया कि जय हिंद कहने से राष्ट्रीय एकता और हमारे देश के इतिहास के बारे में स्कूली बच्चे प्रेरित होंगे। विभाग ने अपने फैसला में लिखा कि जय हिंद का नारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने उस समय दिया था, जब उन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी। इसलिए हमारे बच्चों के मन में भी उन लोगों के प्रति एक सम्मान की भावना आएगी जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर की है। देश के प्रति प्रेम की भावना जागृत होगी।

NHM Employees Protest In Bhiwani : धरने के 15वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने ताली व थाली बजाकर सरकार को चेतान किया प्रयास

JP Dalal PC : कांग्रेस अपने चहेतों को और भाजपा योग्य युवाओं को देती है नौकरी : वित्त मंत्री जेपी दलाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT