India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahipal Dhanda : जन सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरतूंगा। पानीपत मेरा परिवार है इसके सिर को हमेशा ऊंचा रखूंगा। यह उद्गार शिक्षा, पुरातत्व एवं संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने रविवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान वार्ड 13 व 24 में नागरिकों का धन्यवाद करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने हल्के की जनता से निवेदन किया कि वो अपने बच्चों को पढ़ाये व इस योग्य बनाएं की देश सेवा में उनका भी योगदान हो सके।अच्छी शिक्षा जीवन जीना सिखाती है व ऊंच शिक्षा जीवन के द्वार खोलती है।
मंत्री ने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उसे कलंकित व बदनाम नहीं होने दूंगा। शिक्षा के क्षेत्र में, सुधार में 100 प्रतिशत गारंटी है। मंत्री ने धन्यवादी दौरे के दौरान कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना वे इसकी दिशा व दशा बदलना उनकी प्राथमिकता है। पूरा जीवन ग्रामीणों के लिए समर्पित है इसी पगडंडी पर चलकर लोगों की सेवा कर रहा हूं। सिस्टम को दुरुस्त करने में समय लगेगा लेकिन इसमें अंत समय में परिणाम बहुत अच्छे आएंगे।
उन्होंने वार्ड के लोगों से आह्वान किया कि वे सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराएं अच्छे परिणाम की गारंटी सरकार की है। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन किये जा रहे हैं। यह सब प्रतिभा को लाभ पहुंचने के लिए किया जा रहा है। इसका मुख्य रूप से लाभ उन्हें ही मिलेगा जिन्होंने मेहनत करके मेरिट प्राप्त की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षा के क्षेत्र में सिस्टम के बदलाव के बाद रंग दिखाई देगा।
मंत्री ने कहा कि यह सरकार ग्रामीणों के सपनों की सरकार है। जिसमें हर वर्ग के उत्थान को लेकर कार्य किए जा रहा है। क्षेत्र में उन्हें हर बार बढ़ चढ़कर वोट दिया है इसके कारण हर बार उनकी जीत का मार्जिन बढ़ता गया। ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभारा जा रहा है ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
मंत्री ने आह्वान किया कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों को एकत्रित कर इस ऑनलाइन प्रणाली का लाभ दिलवाए। प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियां से विकास को बल मिला है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐसी नीति है जिससे डिग्री व डिप्लोमा लेकर संस्थान से बाहर निकलने वाले युवाओं को रोजगार के नियमित अवसर मिलेंगे।
उन्होंने नई शिक्षा नीति के लाभों से भी लोगों को अवगत कराया व उनसे सहयोग की अपील की। मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनेगा इसका श्रेय भारत की जनता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व को जा रहा है। सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। मंत्री ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें हर क्षेत्र में बराबर का सम्मान दिया जा रहा है।
खर्ची में पर्ची वाला समय चला गया अब वहीं युवा आगे बढ़ेंगे जिन में टैलेंट है। हमें अपने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करना है। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन जनता को समर्पित है। इसको लेकर हमेशा जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करूंगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद रहे। वार्ड के लोगों ने जो मांग पत्र दिया उसे पूरा करने का मंत्री ने आश्वासन भी दिया।