India News Haryana (इंडिया न्यूज), Arvind Sharma: हरियाणा में बीजेपी की जीत ने कांग्रेस को बुरी तरह से झटका दे दिया है। कांग्रेस अभी तक यह स्वीकार करने के लिए राजी नहीं है कि वो हरियाणा में बुरी तरह हार गई है। हरियाणा में बीजेपी ने तीसरी बार परचम लेहरा दिया है वहीं नायब सिंह सैनी हरियाणा के दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं ।कांग्रेस को वापस होश में लाने के लिए गोहाना से विधायक अरविंद शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधा, आपक बता दें अरविंद शर्मा पहली बार विधानसभा में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े हैं और जीत जाने के बाद उन्हें मंत्री भी बना दिया गया।
हरियाणा में कांग्रेस की हार के बाद अब हरियाणा के गोहाना विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, मंत्री बनने के बाद वो पूरे जोश में है। कांग्रेस के साथ-साथ अब वो पत्रकारों पर भी हमलावर हैं। दरअसल, अरविंद शर्मा रविवार को गोहाना के एक गुरुद्वारे के कार्यक्रम में पहुंचे । इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को यकीन नहीं हो रहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार बन गई है। केवल कांग्रेस को ही नहीं बल्कि उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में उतरे पत्रकारों पर भी निशाना साधा।
Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने बदले रंग, आसमान में छाए बादल, तापमान में आई गिरावट
बीजेपी विधायक अरविंद शर्मा ने कांग्रेस के साथ साथ पत्रकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, कुछ कांग्रेस के कट्टर समर्थक पत्रकार भी है, उन्हें कोई काम नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को यकीन नहीं हो रहा कि बीजेपी की सरकार तीसरी बार बन गई। अभी मन में गुन-गुन कर रहे है कि कैसे नायब सैनी CM बन गए। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि मैं कांग्रेसियों को अच्छी भांति जानता हूं कि वे दूसरों को धक्का मारकर आगे आ जाते है।
अरविंद शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेता दो लाख नौकरियां देने की बात करते थे, हम भी दो लाख नौकरियों देने की बात करते थे। अब जो 25 हजार नौकरियां लगी है बिना खर्ची पर्ची से कांग्रेस के राज में लग पाती क्या? यह तो जिन्हें अब नौकरियां मिली उनसे पूछ लो। महेंद्रगढ़ से लेकर बरोदा तक सभी कह रहे बिना खर्ची पर्ची से नौकरियां लगी है।