इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat : जगदीश सिंह झिंडा ने HSGMC के सदस्य पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। मालूम रहे कि कल यानि रविवार को हुए चुनाव में करनाल के असंध (वार्ड नंबर 18) से झिंडा ने जीत दर्ज की थी। झिंडा ग्रुप से जीते दूसरे सदस्य अब किसी भी दल को अपना समर्थन दे सकते हैं।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव रविवार को पूरे हरियाणा में संपन्न हुए हैं। चुनाव में करनाल के असंध के वार्ड नंबर 18 से जीत दर्ज करने वाले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झिंडा ने अपनी सदस्यता पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने इस कमेटी के लिए लंबा संघर्ष किया, लेकिन हरियाणा की सिख संगत ने उन्हें उतना प्यार नहीं दिया जितना देना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि मेरे पास संख्या बल कम है जिस कारण मैं अपनी सदस्यता पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अपने साथियों से अपील करते हुए कहा कि वो जिसे चाहें उसे समर्थन दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरा जीता कोई सदस्य मुझे इस बारे सलाह करना चाहता है तो वह कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैं अपने इस्तीफा की खबर अभी तक अपने साथियों को भी नहीं दी।
कहीं न कहीं जगदीश सिंह झिंडा हरियाणा सीख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान पद के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन उनके इस्तीफा देने के इस मामले ने एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि वह आज अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहे हैं। मैं इस पद से इस्तीफा देकर निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना चाहता हूं। मेरे बाद चुनाव आयोग चाहे तो इस सीट पर दोबारा चुनाव करवा सकती है।