India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjeet Singh Dallewal : जगजीत सिंह डल्ले वाल की ये पहली और आख़री सरकार के नाम चिठ्ठी है। अगर जगजीत डल्ले वाल के साथ कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी होंगे। कल राकेश टिकेत खनोरी बॉर्डर पर जगजीत डल्ले वाल से मिलने आते है तो उनका स्वागत है। खनोरी बॉर्डर पर किसी भी सरकार के प्रशासन ने जगजीत सिंह डल्ले वाल को उठाने की कोशिश की तो आगामी नुकसान का प्रशासन जिम्मेदार होगा।
खनोरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्ले वाल की सुरुक्षा बड़ा दी गई है। 13 दिसम्बर को किसान पूरे भारत में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पुतले फुकेंगे और 16 दिसंबर को किसान पूरे भारत मे ट्रेक्टर मार्च निकालेंगे। 18 दिसम्बर को किसान पूरे भारत में रेल रोको कार्यक्रम करेंगे। शम्भु और खनोरी बॉर्डर पर किसी किसान के साथ कोई हानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। बता दें कि डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर पिछले 17 दिनों से किसानों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं।