होम / Jagjit Singh Dallewal’s Health Deteriorated : 24वें दिन जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, हुए बेहोश

Jagjit Singh Dallewal’s Health Deteriorated : 24वें दिन जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, हुए बेहोश

• LAST UPDATED : December 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal’s Health Deteriorated : किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई है। वह अनशन के 24वें दिन अचानक बेहोश हो गए और उन्हें उल्टियां होने लगीं। बताया जा रहा है कि डल्लेवाल करीब 10 मिनट तक बेहोश रहे।

डल्लेवाल किसानों की मांगों के समर्थन में पिछले 24 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं। लगातार बिना भोजन के रहने और कमजोरी के कारण उनकी हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही थी। मौके पर मौजूद अन्य किसान नेताओं और समर्थकों ने उनकी तबीयत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टरों को बुलाया।

Jagjit Singh Dallewal’s Health Deteriorated : मांगों के समर्थन में आंदोलन

डल्लेवाल किसानों की लंबित मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। आंदोलन के दौरान उन्होंने सरकार से तत्काल समाधान की अपील की, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए साथी किसान नेताओं ने भी उनकी भूख हड़ताल को लेकर चिंता जाहिर की है।

Farmer Death : शम्भू बाॅर्डर पर सल्फास निगलने वाले किसान की मौत, 14 दिसम्बर को निगला था जहर

शरीर हुआ काफी दुर्बल

मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने डल्लेवाल की स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई। डॉक्टरों ने बताया कि लंबे समय तक बिना भोजन के रहने से उनका शरीर अत्यधिक कमजोर हो गया है। उनकी सेहत को लेकर आंदोलन स्थल पर चिंता का माहौल बना हुआ है। डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ने के बाद किसान संगठनों ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को नजरअंदाज करना दुखद है और इसे लेकर सरकार को तुरंत पहल करनी चाहिए।

Kulgam Encounter : 5 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल, सेना और पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन