India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewals Health Updates : किसानों की मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान लगातार मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। इसी बीच खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन भी जारी है। बता दें कि कैंसर और शूगर से पीड़ित इस वृद्ध नेता का स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है, लेकिन वे बिना मांगें मनवाए अनशन तोड़ने के इरादे में नहीं हैं। आज उनका आमरण अनशन 22वें दिन में प्रवेश कर गया है।
वहीं किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से 18 दिसंबर को दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक रेल का चक्का जाम किया जाएगा। कमेटी के पंजाब प्रधान सुखविंदर सिंह सभरा व सतनाम सिंह पन्नू ने कहा कि पिछले दस माह से किसान जत्थेबंदियां शंभू बॉर्डर व राजस्थान के रतनपुरा में आंदोलन कर रही हैं। केंद्र सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं कर रही है। कमेटी ने 18 दिसंबर को रेल का चक्का जाम करने की घोषणा की है और इसकी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है।
वहीं बिगड़ती सेहत के बावजूद डल्लेवाल ने मंत्री अमित शाह पर हमला बोला। डल्लेवाल ने कहा कि एमएसपी को लेकर संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को गलत जानकारी नहीं देनी चाहिए। डल्लेवाल ने कहा कि शाह कह रहे हैं कि किसानों को साढ़े तीन गुणा एमएसपी से बढ़कर रेट दिए जा रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि साल 2014 से लेकर अब तक मोदी सरकार के राज में गेहूं के रेट में केवल 825 रुपए की वृद्धि की है। यह 56 फीसदी की वृद्धि है। इसके मुकाबले खेती लागत 56.53 फीसदी तक बढ़ गई है।
पंजाब के संगरूर से लोकसभा सदस्य गुरमीत सिंह मीत हेयर ने लोकसभा में किसानों और डल्लेवाल के आमरण अनशन का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा। हेयर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों से वादाखिलाफी की है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर तीन सप्ताह से वृद्ध किसान नेता आमरण अनशन पर हैं, लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
तुड़े से भरे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने के बाद चालक की नीचे दबने से मौत India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rail Roko Protests : किसानों का रेल रोको प्रदर्शन शुरू…
पवन शर्मा, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Congress Chandigarh Protest : हरियाणा में विधानसभा चुनाव…
यूरिक एसिड हमारे शरीर में बनने वाला एक नैचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है, जो प्यूरीन नामक…
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनावपूर्ण माहौल में हृदय संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़…
सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी की माननीय हाईकोर्ट ने दायर याचिका को खारिज कर दिया…