इंडिया न्यूज, श्रीनगर।
हथियारों के साथ आतंकियों का एक दल शाम होते ही कुलगाम जिले के परीवन में अपने किसी संपर्क सूत्र से मुलाकात करने आया था। इसका पुलिस को तभी पता चल गया और पुलिस, एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवान मौके के लिए रवाना हो गए। इस बीच सुरक्षा बलों को देखकर आतंकियों ने भागते हुए उन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गया और दो नागरिक भी क्रॉस फायरिंग की चपेट में आ गए।
सुरक्षा बलों ने आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा कि लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलों की इस अपील को Ignore कर फायरिंग जारी रखी। जवानों ने आतंकियों को उनके पास जाकर मार गिराने की कोशिश की पर इसी दौरान पुलिसकर्मी रोहित कुमार फायरिंग रेंज में आ गया और बुरी तरह जख्मी हो गया। हालांकि उसने सामने से फायर कर रहे एक आतंकी को गोली मार कर ढेर कर दिया। रोहित को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम के परीवन इलाके में अभी मुठभेड़ चल रही है। चौतरफा इलाके को घेर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस का सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल रोहित मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हो गया जबकि तीन सैन्यकर्मी व दो ग्रामीण भी घायल हुए हैं। अभी मारे गए आतंकी के तीन साथी छिपे हैं और उन्हें मार गिराने का अभियान जारी है।