इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) को बम से उड़ा देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जी हां, पंजाब के नवनियुक्त सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित समेत अकाली नेताओं को जैश-ए-मोहम्मद की ओर से धमकी दी गई है। इतना ही नहीं, कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के नाम पर आए पत्र में फिरोजपुर रेलवे मंडल के डीआरएम, कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों और कई धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने का जिक्र गिया गया है। पत्र में 21 और 23 मई का जिक्र किया गया है जिसमें इस दिन बम धमाके किए जाएंगे।
वहीं जैसे ही सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के स्टाफ को पत्र मिला तो हड़कंप मच गया। पत्र को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को कड़े सुरक्षात्मक प्रबंध करने के लिए कहा गया है। मालूम हो कि पत्र में लिखी कोई अन्य भाषा नहीं बल्कि हिंदी में ही लिखा हुआ था।
एक पन्ने पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एरिया कमांडर सलीम अंसारी जम्मू-कश्मीर के हवाले से कराची पाकिस्तान, पाकिस्तान जिंदाबाद-जैश जिंदाबाद के साथ खुदा मुझे माफ करेगा लिखा था।
दूसरे पन्ने पर ‘खुदा मुझे माफ कर, हम अपने जिहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे, हम ठीक 21 मई को जालंधर रेलवे स्टेशन, सुल्तानपुर लोधी-लोहियां खास, फिरोजपुर छावनी, फगवाड़ा, अमृतसर व तरनतारन सहित पंजाब के कई रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। 23 मई को जालंधर के देवी तालाब मंदिर, पटियाला के काली माता मंदिर, फगवाड़ा के हनुमानगढ़ी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यपाल, फिरोजपुर के रेलवे महाप्रबंधक सीमा शर्मा सहित अकाली दल के नेताओं को मौत के घाट उतार देंगे।
एसएसपी कपूरथला राजबचन सिंह संधू ने इस बारे में कहा कि मामला जीआरपी से संबंधित है। जीआरपी ही कार्रवाई करेगी। पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंध तेज कर दिए गए हैं। वहीं जीआरपी के एसएचओ बलबीर घुम्मन ने का भी कहना है कि ऐसे ही पत्र पहले भी उनके पास कई बार आए हैं। फिलहाल लिखावट की एक्सपर्ट से जांच कराई जाएगा और इस मामला दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: असम दौरे पर पीएम बोले- आज नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य का शिलान्यास