होम / Jhajjar Road Accident : झज्जर बेरी मार्ग पर सड़क हादसे में जल घर कर्मचारी की मौत, जानें क्या रही इस हादसे की बड़ी वजह  

Jhajjar Road Accident : झज्जर बेरी मार्ग पर सड़क हादसे में जल घर कर्मचारी की मौत, जानें क्या रही इस हादसे की बड़ी वजह  

BY: • LAST UPDATED : January 23, 2025
  • घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
  • बेरी से निजी काम के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर झज्जर आ रहा था मृतक राकेश
  • झज्जर पुलिस ने नागरिक अस्पताल में कराया मृतक के शव का पोस्टमार्टम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Road Accident : झज्जर बेरी मार्ग पर धौड़ गांव के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से हुए सड़क हादसे में बेरी जल घर में काम करने वाले बाइक सवार एक कर्मचारी की मौत का मामला सामने आया है l सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया गया l जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 38 वर्षीय राकेश पुत्र आनंद प्रकाश निवासी गांव मांगावास जिला झज्जर के रूप में हुई है।

Jhajjar Road Accident : बाइक सड़क पर रखें बैरिकेड से जा टकराई

मृतक अविवाहित था जिसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है और पिता खेती बाड़ी का काम करते हैं। मृतक बेरी जल घर में पीएन पद पर कार्यरत था और निजी काम के लिए बेरी से बाइक पर सवार होकर झज्जर आ रहा था और वह जैसे ही धौड़ गांव के पास निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचा तोबाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सड़क पर रखें बैरिकेड से जा टकराई जिसके कारण वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया

झज्जर के दुजाना थाने से आए जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि झज्जर बेरी मार्ग पर धौड़ गांव के पास निर्माणाधीन पुल के समीप सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौत हुई है और जिस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।

IG Shibas Kaviraj की बड़ी कार्रवाई, एनडीपीएस के 112 मामलों में जब्त 318 किलो 841 ग्राम मादक पदार्थ को करवाया नष्ट

Kiran Chaudhary Sarcasm Hooda : कोठी खाली न करने पर किरण चौधरी ने दी हुड्डा को सलाह, ऐसे कस डाला तंज…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT