इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Jammu Kashmir Encounter आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों ने द्वारा कार्रवाई लगातार जारी है। सेना ने जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों में बड़ी कामयाबी हासिल की। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम में अलग-अलग मुठभेड़ों में सेना व अन्य बलों के जवानों ने मिलकर 9 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में श्रीनगर के जेवन इलाके में इसी माह 13 दिसंबर को पुलिस बस पर हमला करने वाले आतंकी भी शामिल हैं। वहीं कल आधी रात श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी और मारे गए। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी व एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गए। संदिग्धों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर गोमांदर मोहल्ला में जब सुरक्षा बल मकान में दाखिल होने लगे, अंदर छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। तो जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों को तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। वहीं अनंतनाग के नौगाम में सुरक्षा बलों ने दो और आतंकियों मार गिराए। इस दौरान एक सैनिक भी जवान शहीद हो गया। मारे गए आतंकी जेवन में पुलिस बस पर हमले में शामिल थे। इससे पहले सुरक्षा बलों ने बुधवार रात को नौगाम और कुलगाम में जैश के तीन आतंकी मार गिराए थे। सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि बीते पांच दिन में सुरक्षा बलों ने घाटी में 11 खूंखार आतंकियों को मार गिराया है।
Also Read :Big Strike on Terrorism जम्मू कश्मीर में छह आतंकी ढेर
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि इस महीने में अब तक पांच पाकिस्तानियों समेत 24 आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के कब्जे से अमेरिका निर्मित दो एम-4 कार्बाइन, 15 एके-47, दो दर्जन पिस्तौल, ग्रेनेड और आईईडी बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने इस साल जैश के नंबर एक और नंबर दो को मारकर उसे बड़ा झटका दिया है।
Also Read: Corona and Omicron Cases Update ओमिक्रॉन के 1270 केस आए सामने