होम / Jammu Kashmir Encounter : सेना ने 2 घुसपैठियों को किया ढेर

Jammu Kashmir Encounter : सेना ने 2 घुसपैठियों को किया ढेर

BY: • LAST UPDATED : August 23, 2022

इंडिया न्यूज, Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में एलओसी (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। सेना ने इस दौरान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो लोगों को ढेर कर दिया है। फिलहाल इलाके में अन्य घुसपैठियों की तलाशी अभियान जारी है।

जानकारी के अनुसार नौशेरा सेक्टर में एलओसी पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे कि इसी दौरान भारतीय सेना ने समय रहते कार्रवाई की और उनके प्रयासों को विफल कर दिया। क्षेत्र में सेना सर्च आपरेशन और तलाशी अभियान चला रही है।

नौशेरा सेक्टर में कल पकड़ा गया था एक घुसपैठिया

ज्ञात रहे कि भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर में सेना ने कल भी फिदायीन हमले की बड़ी साजिश को नाकाम किया था। हमले के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित आतंकी को पकड़ा था। आतंकी की पहचान 32 वर्षीय तबारक हुसैन निवासी गांव सब्जकोट कोटली पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई थी।

यह भी पढ़ें: Offensive Remarks Against Prophet Muhammad : नुपुर शर्मा के बाद अब इस शख्स ने की पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT