होम / Jammu-kashmir Infiltration घुसपैठ में पाकिस्तानी ढेर

Jammu-kashmir Infiltration घुसपैठ में पाकिस्तानी ढेर

• LAST UPDATED : January 3, 2022

इंडिया न्यूज़, जम्मू :  

Jammu-kashmir Infiltration जम्मू के पास अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ के जवानों ने नकाम कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक अरनिया के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। वहीं इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान इलाके में गश्त कर रहे थे। अचानक से एक घुसपैठिया एलओसी पार करते हुए भारत में दाखिल होने का प्रयास करने लगा तो बीएसएफ के जवानों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

3दिन में दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश (Jammu-kashmir Infiltration)

Pakistani Infiltrator Killed बता  दें कि बीते तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से यह दूसरी घुसपैठ की (Arnia sector) कोशिश है जो कि सुरक्षाबलों (BSF)ने नाकाम कर दी है। इससे पहले शनिवार को भी कुपवाड़ा में (International border)  घुसपैठ करता पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था, उसकी शिनाख्त मोहम्मद शब्बीर के रूप में हुई थी। उसके पास से एक एके 47 राइफल, सात ग्रेनेड व अन्य हथियार बरामद किए गए। यही नहीं पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई थी।

मौसम का फायदा उठाकर देश में घुसना चाहते हैं आतंकी International border

Pakistani Infiltrator Killed बता दें कि हर बार पाकिस्तानी आतंकी मौसम का फायदा उठाते हुए भारत में घुसने की फिराक में रहते हैं। पहाड़ों में इन दिनों भारी बर्फबारी होती है तो दहशतगर्द इन दिनों में मैदानी इलाकों के रास्ते घुसपैठ करने की फिराक में रहते हैं। क्योंकि यहां घनी धुंध की चादर में इलाके ढके रहते हैं। इसी धुंध का फायदा उठाते हुए पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश करते हैं और सुरक्षाबल (BSF) उनकी कोशिशों को विफल कर देते हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT