होम / JAMMU STATE POWER LIFTING: प्रतियोगिता में पलवल की झोली में 2 स्वर्ण

JAMMU STATE POWER LIFTING: प्रतियोगिता में पलवल की झोली में 2 स्वर्ण

• LAST UPDATED : March 24, 2021

पलवल/नितिन शर्मा

एक बार फिर पलवल ने चैंपियन दिया है, जिले का कोई भी गांव हो खिलाड़ी निकल ही आते हैं…कोई खेल एसा नहीं है जिसमें पलवल ने चैंपियन न दिए हों… इसी कड़ी को जोड़ते हुए एक बार फिर 21 वर्ष के धीरज ने जम्मू में आयोजित स्टेट पॉवर लिफ्टिंग में 2 स्वर्ण पदक जीते हैं…आपको बता दें धीरज पलवल के गांव घोड़ी के रहने वाले हैं… और राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगितामें दो गो मेडल और एक ब्राउंज़ मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है… धीरज ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं।

पांच दिवसीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता

धीरज ने जम्मू में आयोजित हुई पांच दिवसीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है… पावर लिफ्टिंग राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता 18 मार्च से लेकर 22 मार्च तक जम्मू में आयोजित कराई गई… जिसमें बिहार, राजस्थान, यूपी ,गुजरात ,दिल्ली, हरियाणा ,मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के पावर लिफ्टिंग के प्रतिभागियों ने भाग लिया… धीरज ने 210 किलोग्राम के भार में गोल्ड मेडल हासिल किये हैं।

यूएसए(USA) में होने वाली वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी धीरज भाग लेंगे

धीरज एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं जिनके पिता दिल्ली पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं… धीरज बी-कॉम सेकंड ईयर का छात्र है… नेपाल में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए भी धीरज का स्लेक्शन हो चुका है… और नवंबर के महीने में यूएसए(USA) में होने वाली वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी धीरज भाग लेंगे… धीरज ने बताया की पॉवर लिफ्टिंग का शौक उन्हें  दसवीं(10TH) कक्षा से ही था धीरे-धीरे उन्होंने पावर लिफ्टिंग मेहनत करनी शुरू की… जिसके बाद वह इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं धीरज ने कहा कि उनके कोच पवन तेवतिया और भोलू तेवतिया ने मिलकर उनको पावर लिफ्टिंग में चैंपियन बनाया है।

लंबे संघर्ष के बाद वह इन प्रतियोगिताओं में विजई रहे

उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद वह इन प्रतियोगिताओं में विजई रहे हैं… धीरज अब तक दर्जनों राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं… और अब उनका मकसद है कि वह ओलंपिक खेलों में पावर लिफ्टिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करें।

वहीं धीरज के परिवार के लोगों को भी नीरज की इस उपलब्धि पर गर्व है… उन्होंने कहा कि धीरज शुरू से ही इसके लिए मेहनत कर रहा है… और खेल के साथ-साथ वह पढ़ाई में भी मेहनत कर रहा है… उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल से निकलकर धीरज ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीते हैं… जिनसे उनके गांव और प्रदेश का नाम रोशन हुआ है… और अब वह उसको ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहते हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT