India News (इंडिया न्यूज़), Hisar Navsankalp Rally, चंडीगढ़ : हरियाणा में भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटने के बाद जजपा आज हिसार में नवसंकल्प रैली करने जा रही है। माना जा रहा है कि पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कार्यकर्ताओं के सामने आगामी रणनीति का ऐलान कर सकते हैं। वहीं 5 विधायकों की रैली से दूरी बनाने की चर्चा भी जोरों पर है।
मालूम रहे कि कि एक दिन पहले हुए सियासी घटनाक्रम के बीच जजपा (JJP) द्वारा दिल्ली में विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें विधायक रामकुमार गौतम, जोगिराम सिहाग, रामनिवास सुरजाखेड़ा, ईश्वर सिंह और पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली मौजूद नहीं थे क्योंकि वे दुष्यंत से नाराज चल रहे हैं। इतना ही नहीं, 4 विधायक कल नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। ऐसे में उनकी भाजपा को समर्थन देने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : Dushyant Chautala ने हरियाणा में भाजपा से गठबंधन टूटने का किया ऐलान
विधायक दल की मीटिंग मेंदुष्यंत चौटाला, अजय चौटाला, नैना चौटाला, अमरजीत ढांडा, रामकरण काला और अनूप धानक ही मौजूद थे। इस दौरान कई सियासी मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई। 13 मार्च को अजय चौटाला का जन्मदिन भी है और इस मौके पर ही हिसार लोकसभा की नवसंकल्प रैली की जाएगी।
वहीं दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर लिखा कि “आपने मुझे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा का अवसर दिया, इसको मैं अपना सौभाग्य मानता हूं और प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। हमने सीमित समय और सीमित संख्या के साथ दिन-रात जनता के हितों की रक्षा के लिए लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : Haryana Government Floor Test : प्रदेश की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट आज
यह भी पढ़ें : Haryana CM Oath Ceremony : नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ
यह भी पढ़ें : Nayab Singh Saini : जानिए कौन है नायब सिंह सैनी जो संभालेंगे हरियाणा की कमान