अंबाला
अंबाला के PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया गया, बता दें दरबार में गृहमंत्री अनिल विज अनुपस्थित रहे, लेकिन विज की अनुपस्थिति में गृह विभाग के निजी सचिव कृष्ण भारद्वाज ने जनता की समस्याएं सुनी. इस दरबार में ज्यादातर समस्याएं पुलिस विभाग से थीं, मगर एक मामला SMA बीमारी का पेश हुआ, जिसने दवा महंगी होने के कारण दवाई मंगवाने की मांग की।
गृहमंत्री के दरबार में ज्यादातर शिकायतें पुलिस विभाग के खिलाफ देखने को मिलीं. वहीं कुछ निजी झगड़े की भी रहीं, नारायणगढ़ से अपने बेटे को जनता दरबार में लेकर आई सुशीला, ने बेटे SMA बीमारी से ग्रस्त होने की बात कही.और उसकी दवाई विदेशी और महंगी होने की गुहार लगाई, उनका कहना है उनका बेटा न चल सकता है न उठ सकता है. और इसकी दवा बहुत महंगी है, जिसे विदेश से ही उपलब्धता है, लिहाजा सरकार भारत में इसका इंतजाम करे, जिस पर गृहसचिव ने उनका रिकॉर्ड लेकर मदद का आश्वासन दिया है।
निजी कारणों से गृहमंत्री अनिल विज दरबार में जनता की समस्याएं नहीं सुन पाए. उनकी अनुपस्थिति में गृह विभाग के निजी सचिव ने समस्याएं सुनीं. वहीं जनता दरबार में दूर दूर से आये लोगों की समस्याएं सुन रहे गृह सचिव ने बताया, कि दरबार में विभिन्न मुद्दों पर समस्याएं सामने आई हैं. जिसका निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है, उन्होंने भी नारायणगढ़ से SMA बीमारी से ग्रस्त एक लड़के का जिक्र किया.जिसकी दवाईयों की उपलब्धता का आश्वासन देने बारे बताया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…