बवानी खेड़ा/
गांव तालु में ग्रामीणों ने जहां जाटू खाप–84 के किसान आंदोलन के प्रधान रोहताश पहलवान की अध्यक्षता में एकत्रित हो तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की,और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इसके बाद महाराज सदानंद सरस्वती और दादरी विधायक सोमबीर सांगवान गांव के सबसे बुजूर्ग व्यक्ति ने युवाओं का गांव का मिट्टी–पानी देकर डाक कावड़ यात्रा को रवाना किया।
युवाओं में टिकरी बॉर्डर तक डाक कावड़ यात्रा को लेकर काफी जोश देखा गया, युवा हाथों में तिरंगा और गांव का मिट्टी–पानी लेकर किसान एकता और ईंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दौड़ रहे थे, युवाओं के पीछे–पीछे गाड़ी में लगाऐ डीजे पर देशभक्ति गीत युवाओं में खासा जोश भरने का काम कर रहे थे।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि पूरे तालु गांव ने फैसला किया था कि, अबकि बार हरिद्वार से कांवड़ लाने की बजाय, गांव का मिट्टी और पानी लेकर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन स्थल टिकरी बॉर्डर तक डाक कावड़ की तर्ज पर ले जाया जाएगा, जिस पर गांव के युवाओं ने टिकरी बॉर्डर तक के लिए कावड़ यात्रा शुरू की है।
उन्होंने कहा कि युवा साथी पूरी तरह से किसान आंदोलन के साथ जुड़ गए हैं, और जब तक तीनों कानून रद्ध नहीं किए जाते तब तक आदोंलन में उनकी लगातार भागीदारी रहेगी, उन्होंने कहा कि अब टिकरी बॉर्डर किसान आंदोलन स्थल न होकर किसान धाम बन चुका है, आंदोलन जन–जन का आंदोलन बन चुका है, इसलिए अब सरकार को हर हाल में तीनों कानूनों को वापस लेना ही पड़ेगा।
एमएसपी गारंटी कानून का वादा निभाए सरकार : रणदीप सुरजेवाला किसानों को दिल्ली जाकर अपने…
कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई जांच कमेटी पहुंची टोहाना नगर परिषद की एमबी गुम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Elections : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का दिल्ली चुनावों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के गांव खांडा से युवती…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत नगर निगम कार्यालय में बुजुर्गों को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rao Narbir on Agniveers : हरियाणा के सैनिक व अर्धसैनिक…