India News Haryana (इंडिया न्यूज), Electricity Department JE Beat : बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) की पिटाई का एक मामला सामने आया है। जी हां, यहां घटना चरखी दादरी के झोझूकलां थाना क्षेत्र के गांव मौड़ी की है। बिजली चोरी की सूचना पर पहुंचे विभागीय टीम के साथ यह घटना तब हुई, जब उन्होंने चोरी रोकने का प्रयास किया।
Electricity Department JE Beat : क्या है मामला ?
बिजली विभाग के जेई मिनय कुमार को विभाग की ओर से गांव मौड़ी, बलकरा, घसौला और रामनगर में बकाया बिजली बिल और मीटर फॉल्ट की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी। जिस पर वह अपनी टीम के साथ डोर-टू-डोर बकाया बिल की सूचना देने और मीटरों की जांच करने पहुंचे थे।
दोपहर करीब 1 बजे टीम जब गांव मौड़ी में अजीत सिंह के घर पहुंची तो घर में उनकी पत्नी राजबाला और बेटा राहुल मौजूद थे। विभाग ने पहले ही उनके बिल न चुकाने पर मीटर हटा दिया था। जांच के दौरान टीम ने पाया कि केबल से डायरेक्ट कनेक्शन कर बिजली चोरी की जा रही थी जिस पर राहुल ने वीडियो में बिजली चोरी की बात स्वीकार भी की।
Palwal News : कंटेनर ने महिला को कुचला, गुस्से में आ ग्रामीणों ने कर दिया ये कांड, पल भर में…
जेई ने लाइनमैन को जब केबल…
जब जेई ने लाइनमैन को केबल हटाने का निर्देश दिया तो राजबाला और राहुल ने इसका विरोध किया। इसके बाद उन्होंने जेई के साथ गाली-गलौच और डंडों से मारपीट की। पीड़ित जेई ने बताया कि जब उन्होंने मदद के लिए डायल 112 पर कॉल किया तो आरोपियों ने उनका फोन छीनने की कोशिश की।
घायल जेई दादरी अस्पताल में उपचाराधीन है और पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। इस पर झोझूकलां थाना पुलिस ने राजबाला और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।