होम / Jind JE Arrests : बिजली कनेक्शन के लिए मांगी थी रिश्वत, जेई और एजेंट काबू

Jind JE Arrests : बिजली कनेक्शन के लिए मांगी थी रिश्वत, जेई और एजेंट काबू

• LAST UPDATED : March 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Jind JE Arrests, चंडीगढ़ : हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक होटल का बिजली का कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में 2 लोगों को काबू किया है। जी हां। यहां कनेक्शन देने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए जेई और एजेंट को दबोच लिया गया।

मना करने पर कनेक्शन न देने का आरोप

जानकारी के अनुसार छात्तर गांव निवासी जैकी उर्फ जोनी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उनका गांव में एक होटल है और इसी होटल में बिजली का नया कनेक्शन लेना है। मगर उचाना बिजली निगम के जेई गांव बिचपुरी और सोनीपत निवासी सुरेश चंद्र खासा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली। मना करने पर कनेक्शन न देने को भी बोला गया। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया गया। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया, जबकि कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार प्रतीक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 20 हजार के नोट ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर किए हुए दे दिए।

शिकायतकर्ता ने जेई से संपर्क किया तो उसने गांव छात्तर निवासी जयभगवान उर्फ नन्हा से मिलने के लिए कहा। उसने जेई की वॉयस को भी रिकॉर्ड कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताए गए स्थान पर जयभगवान को रिश्वत की राश जैसे ही सौंपी तो छापामार दल ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest Latest News : 22 दिनों से बंद अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे खुला, राहत की मिली सांस

Tags: