India News (इंडिया न्यूज), Jind JE Arrests, चंडीगढ़ : हरियाणा के जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक होटल का बिजली का कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में 2 लोगों को काबू किया है। जी हां। यहां कनेक्शन देने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए जेई और एजेंट को दबोच लिया गया।
जानकारी के अनुसार छात्तर गांव निवासी जैकी उर्फ जोनी ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उनका गांव में एक होटल है और इसी होटल में बिजली का नया कनेक्शन लेना है। मगर उचाना बिजली निगम के जेई गांव बिचपुरी और सोनीपत निवासी सुरेश चंद्र खासा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग ली। मना करने पर कनेक्शन न देने को भी बोला गया। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया गया। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कमलजीत के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया, जबकि कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार प्रतीक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायतकर्ता को 20 हजार के नोट ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर किए हुए दे दिए।
शिकायतकर्ता ने जेई से संपर्क किया तो उसने गांव छात्तर निवासी जयभगवान उर्फ नन्हा से मिलने के लिए कहा। उसने जेई की वॉयस को भी रिकॉर्ड कर लिया। शिकायतकर्ता ने बताए गए स्थान पर जयभगवान को रिश्वत की राश जैसे ही सौंपी तो छापामार दल ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें : Farmers Protest Latest News : 22 दिनों से बंद अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे खुला, राहत की मिली सांस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…
8 लड़कियों समेत 18 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime : साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Wife Murder : फरीदाबाद में एक दिल दहला देने…
विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी…