India News (इंडिया न्यूज), JEE Main 2024 Result : जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जी हां, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी किए गए जेईई मेन सेशन-1 और सेशन-2 के कंबाइंड परिणाम में 56 उम्मीदवारों को पूरे 100 परसेंटाइल मिले हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in या ntaresults.nic.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं।
इतना ही नहीं, इस बार 100 पर्सेटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की सूची में 2 लड़कियां भी शामिल हैं जिनमें दिल्ली निवासी शायना सिन्हा और दूसरी कर्नाटक निवासी सान्वी जैन है। वहीं हरियाणा से भी 2 अभ्यर्थियों आरव भट्ट और शिवांश नायर ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
गत वर्ष की बात करें तो इस रिजल्ट में केवल एक ही लड़की को 100 परसेंटाइल मिले थे। जनवरी सत्र में जहां 23 अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए थे, वहीं अप्रैल सत्र में 33 ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। कंबाइंड रिजल्ट में 100 परसेंटाइल पाने वाले कुल 56 अभ्यर्थियों में 40 जनरल कैटेगरी, 10 ओबीसी और 6 जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से हैं। 100 पर्सेटाइल पाने वाले सबसे ज्यादा 15 अभ्यर्थी तेलंगाना से हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…