होम /
झज्जर: सांपला रोड पर हादसे में 2 की मौत
झज्जर: सांपला रोड पर हादसे में 2 की मौत
झज्जर /जगदीप राज्यान
झज्जर:सांपला रोड हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई… एक शख्स 18 साल उम्र का दूसरा की 22 साल बताई जा रही है. झज्जर सांपला रोड पर दो लोगो की मौत हो गई दोनों सांपला से झज्जर आ रहे थे. जैसे ही छारा गांव के टोल के पास पहुंचे तो एक अजात वाहन तेज गति से आया और इनकी बाइक पर टकर मारकर अपनी चपेट में ले लिया.गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
आपको बता दें मृतक सांपला का रहने वाला है जिसकी पहचान मुकेश पुत्र राज सिंह है और दूसरा मृतक गांव कथूरा से है जिसकी पहचान अतुल पुत्र रामबिलास है.दोनों मृतक झज्जर की रणिया कालोनी में किराए रहते थे. मजदूरी का काम करते थे.दोनो बाइक में सवार होकर काम से सांपला गए थे.वापसी में आते समय इन्हें अज्ञात वाहन ने टकर मार कर अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी कारण दोनों की मौत हो गई. और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया.और पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव पुलिस ने उनके परिजनों को दे दिए.पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
लेटेस्ट खबरें