होम / Jhajjar Accident : रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक की मौत

Jhajjar Accident : रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 6, 2024
  • कलानौर बरी मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident : हरियाणा के झज्जर में भिवानी रोड पर गांव बेरी के पास कलानौर बरी मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20-22 सवारियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें रोहतक पीजीआई व कुछ घायलों को झज्जर अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Jhajjar Accident : ट्रक का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यहां हरियाणा रोडवेज की एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा ट्रक का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। रोडवेज बस में बैठी कई सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बेरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है।

बेरी से भिवानी जा रही थी रोडवेज बस

हरियाणा रोडवेज बस बेरी से भिवानी जा रही थी। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक का टायर फट गया जिस कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे सामने आ रही रोडवेज की बस से टकरा गया। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर केबिन में ही फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी माैके पर पहुंची और मृतक ड्राइवर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Gang Rape in Palwal : सोती लड़की को उठाकर गैंगरेप, इलाके में हड़कंप

यह भी पढ़ें : Imd Alert : हरियाणा के इन शहरों में आंधी का अलर्ट जारी, इतने घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

यह भी पढ़ें : Husband-Wife Murdered : जींद में पति व पत्नी की तेजधार हथियार से वार कर हत्या, बेटी घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT