प्रदेश की बड़ी खबरें

Jhajjar Kadian Khap Big Announcement : 16 गांवों में रात की शादी व डीजे पर प्रतिबंध, जानें इस कारण लिया फैसला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Kadian Khap Big Announcement : झज्जर के बेरी गांव में कादियान खाप की महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें खाप के 16 गांवों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पंचायत की अध्यक्षता खाप प्रधान राजपाल कादयान ने की। महापंचायत में कई अहम फैसले लिए गए, जो समाज सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Jhajjar Kadian Khap Big Announcement : महापंचायत के मुख्य फैसले

डीजे पर प्रतिबंध :

  • खाप के 16 गांवों में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
  • यह फैसला डीजे पर कहासुनी और हिंसक घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया।

रात की शादियों पर रोक :

  • गांवों में अब रात के समय शादियों के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।
  • केवल दिन में शादियां आयोजित की जा सकेंगी, जिससे नशे और अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

शराब ठेकों को गांव की सीमाओं से दूर करने का निर्णय :

  • खाप ने प्रशासन से अपील की है कि शराब के ठेकों को खाप के 16 गांवों की सीमाओं से दूर किया जाए।

नशे और अपराध के खिलाफ अभियान :

  • खाप ने प्रशासन और ग्राम पंचायत के सहयोग से नशे और अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का फैसला किया।
  • युवाओं को खेलों और पढ़ाई की तरफ प्रेरित करने के लिए हर गांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पंचायत के उद्देश्य और अपील : खाप प्रधान राजपाल कादियान ने बताया कि पंचायत का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अपराध, नशे और सामाजिक बुराइयों को खत्म करना है। हाल ही में हुई एक घटना, जिसमें डीजे पर कहासुनी के बाद गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी, के बाद ये कठोर फैसले लिए गए। खाप ने घोषणा की कि खेल और शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, खाप प्रतिनिधिमंडल ने झज्जर के उपायुक्त प्रदीप दहिया और पुलिस उपायुक्त लोगेश से मुलाकात कर सहयोग की अपील की।

ग्रामीणों के लिए संदेश

कादियान खाप ने समाज सुधार की दिशा में यह कदम उठाते हुए सभी ग्रामीणों से इन नियमों का पालन करने और समाज को बेहतर बनाने में योगदान देने की अपील की है।

Winter Vacation: बच्चों के कंधों पर से बोझ हुआ कम, सर्दियों में अब नहीं मिलेगा हॉलिडे होमवर्क, हरियाणा के स्कूलों में मेगा PTM का आयोजन

Hooda Sarcasms BJP : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- भर्तियों में धांधली करने की आदत से बाज नहीं आ रही सरकार

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Manmohan Singh: केंद्र सरकार का बड़ा एलान, मनमोहन सिंह की बनेगी समाधि, जानिए कहां होगा अंतिम संस्कार

 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से ही देशभर में गम…

21 mins ago

Jaisalmer Border पर बीएसएफ के जवान ने राइफल से खुद को गोली मारी, गोली की आवाज से पोस्ट में मचा हड़कंप 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…

10 hours ago