होम / Jhajjar Murder: बहन के साथ छेड़छाड़ का भाई ने किया विरोध, भाई को उतारा मौत के घाट

Jhajjar Murder: बहन के साथ छेड़छाड़ का भाई ने किया विरोध, भाई को उतारा मौत के घाट

BY: • LAST UPDATED : April 6, 2021

संबंधित खबरें

झज्जर/जगदीप

झज्जर जिले के देहकोरा गांव में देर रात एक युवक पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या का कारण बहन के साथ छेड़खानी करने का विरोध जताना बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने में जुटी हुई है. और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम रोहतक पीजीआई में कराया गया।

बहन को परेशान करते युवकों से प्रदीप की हुई थी लड़ाई

झज्जर जिले के दहकोरा गांव का रहने वाला प्रदीप लोहारहेडी गांव में, अपनी बहन को मोटरसाइकिल से स्कूल छोड़ने जाता था. जिस पर लोहारहेडी गांव के कुछ युवक फब्तियां कसते, उसी के चलते प्रदीप का उन युवकों के साथ झगड़ा हो गया. देर रात कई युवक इकट्ठे होकर उनके घर पहुंचे और प्रदीप पर हमला कर दिया।

सिर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए, परिजन घायल अवस्था में प्रदीप को लेकर पीजीआई रोहतक ले जा रहे थे, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. प्रदीप के चाचा महेश का कहना है कि उन्होंने सभी हमलावरों को पहचान लिया है. और हत्या का कारण बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया गया है।

घटना की सूचना पर आसौदा थाना पुलिस दहकोरा गांव पहुंची. जहां पर उन्हें पता चला कि घायल को रोहतक पीजीआई ले जाया गया है. और जब पुलिस पीजीआई पहुंची तो उस समय प्रदीप को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है, कि परिजनों के बयान के आधार पर लोहार हेडी गांव के रहने वाले लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. और जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ACB Ambala की बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्री क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, शिकायत में गुहला के तहसीलदार का नाम भी शामिल 
Panipat Digital Arrest Case : बुजुर्ग से 1 करोड़ की ठगी,  बुजुर्ग को 11 घंटे 37 मिनट तक वीडियो कॉल कर बंधक बनाया, जानें पूरा मामला     
Gohana News : बदमाशों के हौंसले बुलंद…गोहाना में गाड़ी ओवरटेक कर की हवाई फायरिंग, जानिए आखिर क्या है मामला 
Panipat District Secretariat : बाल अधिकारों की पेंटिंग से सजेगी पानीपत सचिवालय परिसर की दीवारें, डीसी ने की जिला बाल कल्याण संरक्षण कमेटी की समीक्षा बैठक 
Kumari Selja का सरकार पर बड़ा आरोप- कहा -देखरेख और बजट के अभाव में बंद पड़े हैं ऑक्सीजन प्लांट, कोरोना काल में ‘संजीवनी’ हुए थे साबित  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT