India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Farmer Death : झज्जर में एक किसान की मौत लाइनमैन की गलती के कारण होने का मामला सामने आया है। जी हां, यहां बिजली विभाग की लापरवाही ने एक किसान की जान ले ली। जानकारी के अनुसार गांव भूरावास का किसान संदीप खेत में धान की फसल देखने के लिए गया तो वहां एक तार टूटी हुई थी। इस पर उसने तुरंत लाइनमैन को फ़ोन कर जानकारी दी तो लाइनमैन ने उसे कहा कि तार में करंट नहीं है। लाइनमैन की बात पर विश्वास कर जब संदीप ने तार को हटाने के लिए छुआ तो वह तेज करंट की चपेट में आ गया और मौत हो गई। किसान की मौत से पूरे गांंव में मातम छा गया
वहीं किसान संदीप की पत्नी ने विभाग के लाइनमैन, एसडीओ, जेई और एक्सईएन के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। खेत में 11 हजार केवी की लाइन के तार नीचे लटक रहे थे। इस बारे में कई बार विभाग को जानकारी भी दी गई लेकिन हर बार अनसुना किया गया। फिलहाल कुछ भी विभाग की गलती के कारण किसान की अकाल मौत हुई है जिसको लेकर पूरे गांव में विभाग को लेकर गुस्सा है।
वहीं ग्रामीणों ने प्रदेश के मंत्री अनिल विज को भी घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बिजली मंत्री अनिल विज से दोषी कर्मचारियों और कार्रवाई की मांग की है और पीड़ित किसान परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।
Haryana Crime: घर के बाहर से गायब हुआ मासूम, घंटों बाद मिला ऐसे हालत में शव