मेडिकल कर्मचारियों को आश्वासन के बाद भी नहीं वेतन, किया धरना प्रदर्शन

385

झज्जर/जगदीप सिंह

झज्जर नागरिक अस्पताल में कार्यरत आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों ने बुधवार को झज्जर में धरना दिया… और प्रदर्शन किया… हड़ताल की मुख्य वजह कर्मचारियों ने जो बताई है वह वेतन न मिलना है…ऐसा नहीं है कि कर्मचारियों ने अपने वेतन को लेकर किसी भी अधिकारियों से संपर्क न किया हो… उपायुक्त,सीएमओ और नागरिक अस्पताल के कई अधिकारियों के संज्ञान में मामला है… वेतन न मिलने का मामला कर्मचारियों ने कई बार अधिकारियों के सामने रखा है पर सुनवाई अब तक नहीं हुई।

अधिकारियों ने पहले भी दिया था आश्वासन

इन कर्मचारियों ने जब हड़ताल की थी तो उस दौरान उन्हें अधिकारियों की तरफ से आश्वासन मिला था… कि उनका वेतन एक-दो दिन में दे दिया जाएगा… लेकिन जब वेतन नहीं मिला तो बुधवार को कर्मचारी एक बार फिर से हड़ताल पर चले गए… यहां उन्होंने नागरिक अस्पताल के प्रांगण में दरी बिछाकर धरना दिया और  प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की… बाद में यह कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर की विधायक गीता भुक्कल के आवास पर पहुंचे… और अपनी मांगों का एक ज्ञापन उन्होंने भुक्कल  को दिया।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रखेंगी विधान सभा में बात

कर्मचारियों के सामने ही भुक्कल ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से भी सम्पर्क किया… लेकिन उनके किसी मीटिंग में व्यस्त होने के चलते उनसे संपर्क नहीं किया जा सका… बाद में भुक्कल ने स्वास्थ्य मंत्री के पीए को पूरे मामले से अवगत कराया… पूर्व शिक्षा मंत्री भुक्कल का कहना था कि इस मामले में वह स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगी… और फिर भी समाधान नहीं हुआ तो मामले को विधानसभा में भी उठायेगीं।

कर्मचारियों की हड़ताल से मरीज परेशान

कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले को यहां अस्पताल में दौरे पर आई सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के भी संज्ञान में लाया गया था… लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ… उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता तब तक वह हड़ताल पर ही रहेंगे… उधर नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों की हड़ताल है… और इधर अस्पताल में मरीज परेशान हैं।