होम / झज्जर: यूपी के एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

झज्जर: यूपी के एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

• LAST UPDATED : June 25, 2021

संबंधित खबरें

झज्जर/जगदीप राज्यान

झज्जर के बादली क्षेत्र मे ईंटभट्टे पर यूपी निवासी व्यक्ति की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान यूपी निवासी जीतलाल के रूप में हुई है. जीतलाल यूपी से बादली अपने बेटे से ईटभट्टे पर मिलने आया था.

 

देर शाम वह पड़ौस के एक अन्य ईटभट्टे पर अपनी पहचान के लोगों से मिलने चला गया था. वहां उसने अपने परिचितों के साथ मिलकर शराब पी थी. शुक्रवार की सुबह जीतलाल का शव खून से लथपथ बुरी हालत में ईटभट्टे के पास पड़ा हुआ मिला था. जीतराम की हत्या के पीछे का करण का खुलासा नहीं हो पाया है. जिन लोगों पर हत्या का शक जताया गया है वह मौके से फरार है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जरूरी जानकारियां जुटाने के बाद मृतक जीतराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस ने इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के बाद चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की असली सच्चाई क्या है, इसका खुलासा आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद ही हो पाएगा.

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT