होम / JHAJJAR: बर्न मर्डर आरोपी गिरफ्तार

JHAJJAR: बर्न मर्डर आरोपी गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 18, 2021

झज्जर

किसान आंदोलन में शामिल लोगों ने एक व्यक्ति को जिंदा जला देने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी हरियाणा के जींद जिले के रायचंद गांव का रहने वाला है. जिसकी पहचान कृष्ण के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी करीब 10 दिन से किसान आंदोलन में शामिल था. और मृतक भी अक्सर किसानों के बीच बैठकर शराब का सेवन करता था. बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि मृतक मुकेश ने कृष्ण संदीप और दो अन्य लोगों के साथ बैठकर शराब का सेवन किया था. इसी दौरान मृतक ने किसान आंदोलन को लेकर कुछ गलत शब्द बोल दिए थे. जिसके बाद गुस्से में आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं.

मुख्य आरोपी कृष्ण को रिमांड पर लेकर इस घटना के बारे में भी जानकारी और सुबूत जुटाए जाएंगे. घटनास्थल के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप से भी सीसीटीवी फुटेज जुटाने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि पेट्रोल पंप की सीसीटीवी मशीन काफी दिनों से खराब बताई गई है, लेकिन तकनीकी लोगों की मदद से उस में मौजूद डाटा जुटाया जाएगा. मुकेश के मरने से पहले हॉस्पिटल में लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो को भी जांच में सबूत के तौर पर शामिल किया है. बुधवार देर रात को बहादुरगढ़ बायपास पर स्थित कसार गांव के पास मुकेश को जिंदा जला दिया गया था. जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. गांव वालों ने इस घटना से नाराज होकर किसान आंदोलन पर भी सवाल उठाए थे और पुलिस से किसानों की झोपड़िया हटाने की मांग की थी. फिलहाल पुलिस हत्या की इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी और पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.

 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox