इंडिया न्यूज, पाकुड़।
Jharkhand Accident झारखंड के पाकुड़ में दो वाहनों के बीच शनिवार को आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा पाकुड़ के लिट्टीपारा थाना क्षेत्र के कड़वा गांव के पास अलसुबह हुआ। थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। बताया कि बंगाल जा रहे सीमेंट से लदे ट्रक और गोड्डा जा रहे चिप्स से लदे डंपर की टक्कर घने कोहरे की के कारण हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं, राजस्थान के दौसा जिले में एंबुलेंस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बसवा थाने के एसएचओ दारा सिंह ने मीडिया को बताया कि मृतकों में मरीज बलजीत (28) शामिल है, जिसे उसका भाई और रिश्तेदार अलवर से जयपुर ले जा रहे थे। बांदीकुई से अलवर जाने के दौरान ट्रक ने एंबुलेंस को रौंद दिया। इसमें हिम्मत, बलजीत, भूप सिंह और एम्बुलेंस चालक महेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भागचंद और एम्बुलेंस कर्मचारी नवदीप घायल हो गए।
Also Read : Prime Minister Emergency Meeting फ्लाइट शुरू करने से पहले समीक्षा करें