होम / Jharkhand Crime : सब इंस्पेक्टर ने रोकने का ईशारा किया तो पशुतस्करों ने चढ़ा दी गाड़ी, मौत

Jharkhand Crime : सब इंस्पेक्टर ने रोकने का ईशारा किया तो पशुतस्करों ने चढ़ा दी गाड़ी, मौत

• LAST UPDATED : July 20, 2022

इंडिया न्यूज, Jharkhand News : हरियाणा के जिला नूंह में जहां कल डीएसपी को अवैध माइनिंग के आरोपियों ने कुचलकर मार दिया था वहीं आज इसी तरह की घटना झारखंड की राजधानी रांची से सामने आई है जहां पशु तस्करों ने संध्या टोपनो (Sandhya topno) नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को वाहनों की चेकिंग के दौरान कुचल दिया। बता दें कि टोपनो तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। वहीं घटना की सूचना जैसे ही अन्य अधिकारियों को मिली तो मौके पर काफी पुलिस बल हड़कंप मच गया। Jharkhand News

महिला दरोगा ने रुकने का किया था इशारा (Jharkhand News)

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि तुपुदाना में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा संध्या टोपनो ने एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय और तेज कर दी और दरोगा के ऊपर ही गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गया। घटना के कुछ ही समय बाद आरोपी चालक को दबोच लिया गया है।

मालूम हुआ है कि सिमडेगा पुलिस को क्षेत्र में पशु तस्करों की कोई सूचना मिली थी जिसके बाद ही रांची पुलिस ने खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के स्थित हुलहुन्दू के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब 3 बजे तेजी से एक सफेद रंग की पिकअप वैन आते दिखी तो उसे रोकने का ईशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

कल हरियाणा में कुचला गया था डीएसपी

वहीं कल हरियाणा के जिला नूंह में भी एक वारदात की गई जिसमें हिसार के डीएसपी के ऊपर अवैध माइनिंग के आरोपियों ने डंपर चढ़ा दिया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : Tawadu’s DSP Murdered : खनन माफिया ने डीएसपी को कुचलकर मार डाला

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: