इंडिया न्यूज, Jharkhand News : हरियाणा के जिला नूंह में जहां कल डीएसपी को अवैध माइनिंग के आरोपियों ने कुचलकर मार दिया था वहीं आज इसी तरह की घटना झारखंड की राजधानी रांची से सामने आई है जहां पशु तस्करों ने संध्या टोपनो (Sandhya topno) नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर को वाहनों की चेकिंग के दौरान कुचल दिया। बता दें कि टोपनो तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। वहीं घटना की सूचना जैसे ही अन्य अधिकारियों को मिली तो मौके पर काफी पुलिस बल हड़कंप मच गया। Jharkhand News
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि तुपुदाना में एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा संध्या टोपनो ने एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय और तेज कर दी और दरोगा के ऊपर ही गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गया। घटना के कुछ ही समय बाद आरोपी चालक को दबोच लिया गया है।
मालूम हुआ है कि सिमडेगा पुलिस को क्षेत्र में पशु तस्करों की कोई सूचना मिली थी जिसके बाद ही रांची पुलिस ने खूंटी रांची सीमा के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के स्थित हुलहुन्दू के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बुधवार की सुबह करीब 3 बजे तेजी से एक सफेद रंग की पिकअप वैन आते दिखी तो उसे रोकने का ईशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी महिला दरोगा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसकी अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।
वहीं कल हरियाणा के जिला नूंह में भी एक वारदात की गई जिसमें हिसार के डीएसपी के ऊपर अवैध माइनिंग के आरोपियों ने डंपर चढ़ा दिया जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें : Tawadu’s DSP Murdered : खनन माफिया ने डीएसपी को कुचलकर मार डाला
RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल उन्होंने हाल ही में…
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार एक…
ये कहावत आपने काफी बार सुनी होगी कि पाकिस्तान की गोद में आतंकवाद पला-बड़ा है…
हरियाणा में बीजेपी की जीत के एक महीने बाद भी कांग्रेस की बौखलाहट बरकरार है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…