होम / Jharkhand Trikoot Ropeway Accident Update एक की मौत, कई लोग फंसे

Jharkhand Trikoot Ropeway Accident Update एक की मौत, कई लोग फंसे

BY: • LAST UPDATED : April 11, 2022

संबंधित खबरें

Jharkhand Trikoot Ropeway Accident Update

इंडिया न्यूज, देवघर।
Jharkhand Trikoot Ropeway Accident Update झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ (trikut mountain) पर रविवार को सायं बड़ा हादसा हो गया जिसको लेकर जहां कल ही बचाव कार्य शुरू हो गया था वहीं आज भी लगातर हेलिकॉप्टर से बचाव कार्य जारी है। 20 घंटे बाद 12 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया गया। अब भी 36 लोग हवा में लटकी ट्रॉली में फंसे हुए हैं। आॅपरेशन में एयरफोर्स के 3 हेलिकॉप्टर लगे हुउ हैं। मालूम हो कि रविवार की शाम 4 बजे हुए हादसे के बाद 18 ट्रॉलियों में 48 श्रद्धालु फंस गए थे। अभी तक की जानकारी के अनुसार 1 महिला की मौत बताई जा रही है। Jharkhand Trikoot Ropeway Accident

डर खत्म करने एक-दूसरे से बात करते रहे

रात भर सभी लोग रोप-वे ट्रॉली में बैठे रहे। इस दौरान रात कैसे बीते इसलिए लोगों ने एक-दूसरे के साथ बातचीत कर समां बांधा। सुबह होते ही सेना ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। सुबह करीब 6.30 बजे वायु सेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा। इसमें कमांडो भी मौजूद है। हेलिकॉप्टर ने आपरेशन शुरू करने से पहले हवाई सर्वे किया। बताया जा रहा है कि कैबिन जमीन से करीब 2500 फीट की ऊंचाई पर है।

रोप-वे एजेंसी ब्लैक लिस्टेड होगी : हसन

जैसे ही हादसे की जानकारी झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन को मिली तो उन्होंने राहत कार्य शुरू करवा दिए थे वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रोप-वे का संचालन कर रही दामोदर वैली कार्पोरेशन को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। सैप कैसे टूटा, उसका मेंटेनेंस किस तरह हो रहा था, सभी बिंदुओं की जांच कराई जाएगी। आने वाले समय में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एक वैकल्पिक सड़क बनाई जाएगी।

Read More: Blast In Gujrat Chemical Factory फैक्टरी में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT