होम / Jimmy carter Demise: हरियाणा के इस गांव से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का गहरा संबंध, जानिए कैसे बना मजबूत नाता

Jimmy carter Demise: हरियाणा के इस गांव से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का गहरा संबंध, जानिए कैसे बना मजबूत नाता

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jimmy carter Demise: हरियाणा का एक ऐसा गांव जो अब इतिहास के पन्नों पर दिखेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि हरियाणा के इस गाँव से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का यहाँ से एक गहरा नाता था। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर भारत आने वाले तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति थे। जिमी कार्टर का भारत से खास नाता रहा है और जब वो भारत आते थे तो हरियाणा के एक गांव जरूर जाते थे। ऐसा इसलिए क्यूंकि जिमी कार्टर के सम्मान में उस गांव का नाम बदलकर उनके नाम पर रख दिया गया था। बड़ी दुखद खबर ये है कि जिमी कार्टर का रविवार देर रात 100 साल की उम्र में निधन हो गया। अब वो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके नाम पर ये गाँव हमेशा रहेगा।

  • जानिए कार्टर का इस गाँव से गहरा लगाव क्यों
  • जिमि कार्टर का हुआ निधन

Punjab Bandh LIVE Update : किसान आंदोलन के समर्थन में जनजीवन ठप, हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम, कई रूट डायवर्ट

जानिए कार्टर का इस गाँव से गहरा लगाव क्यों

दरअसल, जिमी कार्टर ने भारत दौरे पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के साथ दिल्ली घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए थे। इस घोषणापत्र ने भारत और अमेरिका के संबंध और भी ज्यादा मजबूत कर दिए थे। जिमी कार्टर सेंटर के मुताबिक, 3 जनवरी, 1978 को कार्टर और तत्कालीन प्रथम महिला रोजलिन कार्टर नई दिल्ली से एक घंटे की दूरी पर स्थित हरियाणा के दौलतपुर नसीराबाद गांव गए थे। दरअसल जिमी कार्टर की मां लिलियन ने 1960 के दशक के अंत में पीस कॉर्प्स के साथ एक स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में इस गांव में काम किया था। इसलिए उनका इस गाँव से एक गहरा लगाव है। जिमी कार्टर के गांव आने और उनके गांव से संबंध के बाद गांव के लोगों ने कार्टर के सम्मान में गांव का नाम बदलकर कार्टरपुरी कर दिया था।

Ambala: हरियाणा में बदमाशों की बदमाशी चरम पर, रॉड से तोड़ी गाड़ियां, बरसाए पत्थर, इलाके में अलग ही खौफ

जिमि कार्टर का हुआ निधन

आपकी जानकारी के लिए बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार देर रात जॉर्जिया में उनके घर पर निधन हो गया। 1 अक्तूबर 1924 को जन्मे जिमी कार्टर साल 1977 से लेकर 1981 तक अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे।आपको बता दें 100 साल की आयु में उन्होंने अंतिम साँस भरी। आपको बता दें कार्टर मेलानोमा बीमारी से पीड़ित थे। यह एक तरह का स्किन कैंसर होता है और यह कार्टर के लिवर और दिमाग तक फैल गया था। जिसके बाद अब कार्टर ने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली।

Farmers Protest: किसानों को मिला पड़ोसी राज्य का समर्थन, आज रहेगा पंजाब बंद, यातायात हुआ प्रभावित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT