होम / Jind Accident अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, जीजा-साले की मौत

Jind Accident अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, जीजा-साले की मौत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2021

कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, जीजा-साले की मौत
इंडिया न्यूज, जींद।
Jind Accident गांव निडानी के निकट सोमवार देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमें जीजा-साले की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। कार सवार चारों लोग शादी समारोह में शामिल होकर जींद लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। सदर थाना पुलिस पुलिस ने शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।

Also Read : Bulgaria Accident 46 लोग बने अकाल मौत का ग्रास

शादी समारोह से लौटते समय हुआ हादसा (Jind Accident)

सफीदों बाईपास निवासी अन्नू घणघस जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में वीटा बूथ चलाता था और उसके पास गांव निडानी निवासी कल्लू काम करता था। सोमवार को कल्लू की शादी थी। सोमवार देर शाम को अनू घणघस अपने साले गांव सिंध्वीखेड़ा निवासी सुनील, दोस्त रामकेश व एक अन्य के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। देर रात को जब चारों गाड़ी में सवार होकर वापस जींद की तरफ आ रहे थे तो जींद-गोहाना मार्ग पर अचानक ही अज्ञात वाहन आ गया और उससे टक्कर होने से बचाते हुए गाड़ी अनियंत्रित हो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने अनू घणघस व सुनील को मृत घोषित कर दिया। घायल रामकेश का नागरिक अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि दूसरा बेसुध है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More : Firing In Jind चाचा की मौत, भतीजा गंभीर

Read More : Taj mahal In Burhanpur पत्नी को किया गिफ्ट

Connect With Us: Twitter Facebook