होम / Jind Accident : राजगढ़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Jind Accident : राजगढ़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

BY: • LAST UPDATED : January 16, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : जींद के जुलाना में कोहरे का कहर देखने को मिला। देर सायं राजगढ़ गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। राहगीरों ने दोनों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

Jind Accident : यहां ऐसे हुआ हादसा

करेला गांव निवासी 50 वर्षीय जगबीर घर से जुलाना से घर की ओर जा रहा था। वहीं झमोला गांव निवासी 36 वर्षीय राजेंद्र जुलाना की ओर जा रहा था। जब वह राजगढ़ गांव के पास पहुंचे तो दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए दोनों को रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां पर करेला गांव निवासी जगबीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

Charkhi-Dadri: दादरी में फिर आई मुसीबत, फिर धंसा पहाड़, 15 दिन में दूसरी बार हुई घटना

ये बोले थाना प्रभारी

जुलाना थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजगढ़ गांव के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एक बाइक चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Saif Alli Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में हैं भर्ती, हालत गंभीर

उधर, नरवाना-पटियाला नेशनल हाइवे पार करते समय हुआ हादसा, महिला की मौत

गांव बेलरखां निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसकी पत्नी रेखा 30 कार्यवश नरवाना गई हुई थी। वापसी के दौरान वह पत्नी के इंतजार में गांव बेलरखां जाने वाले रास्ते पर खड़ा हुआ था। उसकी पत्नी रेखा बस से उतरकर नरवाना-पटियाला हाइवे को पार कर रही थी।

उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसी कार में उसकी पत्नी को नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। कार चालक की पहचान गांव खडियाल निवासी महेंद्र के रूप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर कार चालक महेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Major Road Accident in Ambala : तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा, 3 की मौत, साहा-शहजादपुर नेशनल हाईवे-344 पर हुआ हादसा