India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accident : गांव रिटौली के निकट बुधवार रात अनियंत्रित टाटा एस गाड़ी पेड़ से जा टकराई। जिसमें चालक की मौत हो गई, जबकि सहयोगी घायल हो गया। मृतक व उसका साथी टाटा एस गाड़ी में आचार बेचने का काम करते थे। हादसा होते ही घटनास्थल पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
गांव खेड़ी तलोडा निवासी जगविंद्र (38) तथा सुरेंद्र टाटा एस गाड़ी में आचार की फेरी लगाने के लिए गांव रिटौली गए हुए थे। रात को दोनों आचार बेच कर गाड़ी से घर वापस लौट रहे थे। गांव रिटौली से निकलते ही उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
गाड़ी के अनियंत्रित होने के कारण का खुलासा नहीं हो पाया। दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने जगविंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि सुरेंद्र के हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्ट करा परिजनों को सौंप दिया है।
Panipat Accident : बेकाबू कार चालक ने 2 बाइकों पर सवार 3 युवकों मारी टक्कर, ऐसे बची जान