होम / kabaddi Competition : अंडर-17 में कबड्डी में जींद बना चैंपियन, फाइनल मुकाबले में 9 अंकों से हराया

kabaddi Competition : अंडर-17 में कबड्डी में जींद बना चैंपियन, फाइनल मुकाबले में 9 अंकों से हराया

• LAST UPDATED : September 19, 2024
  • उचाना में आयोजित हो रही है राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता

  • मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पौलेंड कबड्डी टीम के कप्तान क्रीस

India News Haryana (इंडिया न्यूज), kabaddi Competition : जींद के उचाना में तीन दिवसीय शिक्षा विभाग द्वारा राज्यस्तरीय अंडर-17, अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पौलेंड कबड्डी टीम के कप्तान क्रीस पहुंचे। अंडर-17 में जींद की टीम चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबले में जींद ने 9 अंकों से सोनीपत को हराया।

kabaddi Competition : विजेता खिलाड़ियों को दी गई प्रोत्साहन राशि

तीसरे नंबर पर चरखी-दादरी की टीम रही। प्रथम स्थान पर रही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक हजार, द्वितीय स्थान पर रही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी 750 एवं तृतीय स्थान पर रही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 500 रुपए प्रति खिलाड़ी प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी गई। शिक्षा विभाग के एईओ कुलदीप सिंह ने कहा कि जींद की धरती पर राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कबड्डी प्रतियोगिता सहित विभिन्न खेलों की मेजबानी जींद ने इस बार की।

कबड्डी के खेल में हरियाणा की अलग पहचान

कबड्डी के खेल को हरियाणा की मिट्टी से जुड़ा खेल माना जाता है। इस खेल को हर कोई चाव से देखता है। कबड्डी के खेल में हरियाणा को पूरे देश में अलग पहचान मिली है। खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। इस मौके पर बीआरसी रणपाल श्योकंद, नरेंद्र ढांडा, जयभगवान करसिंधु, सोमबीर लाठर, राममेहर मलिक, धर्मपाल खटकड़, सतीश खटकड़, संदीप व सुरेंद्र श्योकंद मौजूद रहे।

ये रहे परिणाम

अंडर-19 में कैथल का मुकाबला चरखी-दादरी से हुआ। इस मुकाबले में चरखी-दादरी की टीम विजेता बनी। फतेहबाद के साथ हुए रेवाड़ी के मैच में रेवाड़ी की टीम जीती। झज्जर के साथ हुए रोहतक के मैच में रोहतक की टीम विजेता बनी। अंडर-17 में पलवल के साथ सिरसा का मैच हुआ। इस मैच में सिरसा की टीम विजेता बनी। जींद का करनाल के साथ मैच हुआ इस मैच में जींद की टीम विजेता बनी।

BJP’s Manifesto Release : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, सभी महिलाओं को देंगे 2100 रुपए, ये वादे भी जानें

Congress Manifesto : कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र किया जारी, जानें कौन-कौन से वादे किए

Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT