होम / Jind Crime News : डाक विभाग में नौकरी का झांसा देकर हड़पे साढ़े 11 लाख

Jind Crime News : डाक विभाग में नौकरी का झांसा देकर हड़पे साढ़े 11 लाख

• LAST UPDATED : August 28, 2024
  • पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद अलेवा थाना पुलिस ने भारतीय डाक सेवा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लोगों के साढ़े 11 लाख रुपये की राशि हडपने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव थुआ निवासी रघुबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भतीजे रमन ने 2020 में बताया कि उसकी भारतीय डाक सेवा में अच्छी जान-पहचान है।

रमन की बातों में आकर उसने अपने बेटे पिंकू, दामाद गांव डोहानाखेड़ा निवासी अजय तथा धनौरी निवासी सुखविंद्र को नौकरी लगवाने के लिए कहा। एक जनवरी 2021 को रमन ने अढ़ाई लाख रुपये तथा पिंकू के दस्तावेज ले लिए। रमन ने पिंकू के उत्तर प्रदेश परिषद से फर्जी दस्तावेज कागजातों के आधार पर डाक विभाग में ऑनलाइन आवेदन कर दिया। उत्तराखंड में डाक सेवक की लिस्ट आउट होने पर पिंकू का लिस्ट में नाम आ गया। जिसके बाद आरोपित रमन तीन लाख रुपये और ले गया।

पांच अप्रैल 2022 को नैनीताल डिवीजन में दस्तावेजों को जमा करवा दिया गया। 16 जून 2022 को दोनों दामादों के छह लाख रुपये रमन फिर से ले गया। अगस्त 2022 को रमन को हलद्वनी हैडक्वाटर पर बुलाया गया। जिसके जवाब में उस से कैंसल लैटर रमन ने लिखवा कर भेज दिया। जिसके बाद से उनके पास कोई ज्वायनिंग लैटर नही आया। आरोपित बार-बार झूठे आश्वासन देता रहा। जिसको लेकर पंचायत भी हुई, आरोपित ने पंचायत में राशि देने की बात भी कही। बावजूद आरोपित ने राशि देने से मना कर दिया। अलेवा थाना पुलिस ने रघुबीर की शिकायत पर आरोपित रमन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Haryana Election 2024: ‘ये सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखा…’, UPS पर बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा

Chandigarh Police: युवा प्रदर्शनकारी ने घेरा भूपेंद्र हुड्डा का आवास, पुलिस ने लिया वाटर कैनन का एक्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT