होम / Jind Crime News : नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ आरोपी दबोचा

Jind Crime News : नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ आरोपी दबोचा

• LAST UPDATED : July 16, 2024

संबंधित खबरें

  • गांव दातासिंह वाला से हंसडेहर रोड पर पुलिस ने किया काबू, पूछताछ जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : गांव हंसडेहर के निकट से सीआईए स्टाफ नरवाना ने एक व्यक्ति को नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ काबू किया है। गढ़ी थाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव हंसडेहर निवासी साहिल नशीली गोलियां बेचने का कार्य करता है। वह नशीली गोलियां लेकर गांव दातासिंह वाला की तरफ से गांव आने वाला है, जिसके आधार पर पुलिस ने गांव हंसडेहर के निकट आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद एक युवक हाथ में पॉलीथिन लिए आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने युवक को रोककर जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1680 प्रतिबंधित नशीली गोलियां एलप्राजोलम की बरामद हुईं जिनका वजन 218.4 ग्राम पाया गया।

Jind Crime News : यह हुई आरोपी युवक की पहचान

पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव हंसडेहर निवासी साहिल के रूप में हुई। गढ़ी थाना पुलिस ने साहिल के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक भारतीय न्याय संहिता समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि आरोपित नशीली गोलियां कहां से लेकर आता था। नशीली गोलियों के कारोबार से कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Attempt to Rape Innocent Girl : हिसार के गांव में ढाई साल की बच्ची से अधेड़ ने किया रेप का प्रयास

यह भी पढ़ेंं : Bhiwani Crime News : सिर में डंडा मार कर व्यक्ति की हत्या 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT