India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के गांव हाट में शराब ठेकेदारों के बीच विवाद के चलते बीती रात कुछ लोगों ने एक शराब ठेकदार के घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। सदर थाना सफीदों पुलिस ने शराब ठेकेदार की शिकायत पर दो शराब ठेकेदार भाइयों काे नामजद कर 20 अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
हाट निवासी कर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ अपनी बैठक में बैठा हुआ था, उसी दौरान तीन गाड़ियों तथा तीन बाइकों पर सवार लोग आए और घर में घुसकर हमला कर दिया, जिसमें उसके दोस्त गांव के ही संजू, अमित, रोहित तथा राजू को काफी चोटें आईं जबकि उसने तथा उसके तीन दोस्तों ने कमरे के दरवाजे बंद कर अपनी जांच बचाई।
आरोपितों ने अपने पास मौजूद असलहा से फायरिंग भी की। दो गोलियां दरवाजे में जा लगी। घर के आंगन में खड़ी बाइक व अन्य साधनों को तोड़ डाला। गोलियां चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित अपने वाहनों में सवार हो कर फरार हो गए। कर्मपाल ने आरोप लगाया कि उस पर हमला शराब ठेकेदार गाव सरफाबाद निवासी नरेश तथा उसके भाई सुरेश ने करवाया है। शराब ठेकों के कारण आरोपित उससे रंजिश रखे हुए हैं। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से दो खोल बरामद किए हैं।
सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब ठेकेदार कर्मपाल की शिकायत शराब ठेकेदार नरेश तथा सुरेश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, जानलेवा हमला करने, तोडफ़ोड़ करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : BJP Assembly Ticket Distribution : इस बार BJP की विधानसभा टिकट वितरण पर हो सकता है बड़ा बदलाव
यह भी पढ़ें : Sonipat Judge House Electricity Cut Case : बिजली निगम ने जज का बिजली कनेक्शन काटा
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित…
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…