India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद साइबर थाना पुलिस ने विदेशी इंस्टा दोस्त द्वारा भेजे गिफ्ट में युवती को 11,45,500 रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बिशनपुरा निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह में इंस्टा पर उसकी दोस्ती अमनप्रीत से हुई।
अमनप्रीत ने बताया कि वह कनाडा में रहता है। उसका प्रोपर्टी डीलर कार्य के साथ कार का शोरूम भी है। जिसके चलते उसकी बातचीत होने लगी। अमनप्रीत ने कहा कि वह उसके लिए आई फोन, डॉलर, अंगूठी सहित अन्य कीमती सामान का गिफ्ट भेज रहा है। इसी में उसने झांसे में ले लिया।
गत 27 सितंबर को उसके व्हाट्सअप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो विभाग में बताते हुए 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा, जिस पर उसने राशि काे तत्काल भेज दिया। कुछ देर के बाद उसके पास संदेश आया कि फोन के अलावा, गहने डॉलर व डायमंड भी है।
फिर से आरोपितों ने 28 हजार रुपए अपने नाम ट्रांसफर करवा लिए जिसके बाद कस्टम अधिकारी बन कर संदेश आया और 75 हजार रुपये फिर से डलवा लिए। जिसके बाद आरोपितो ने टैक्स, कस्टम डयूटी, सुरक्षा डयूटी के नाम पर उससे 11 लाख 45 हजार 500 रुपये की राशि को खातों में डलवा लिया। बढ़ती डिमांड के चलते उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…