India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद साइबर थाना पुलिस ने विदेशी इंस्टा दोस्त द्वारा भेजे गिफ्ट में युवती को 11,45,500 रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बिशनपुरा निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह में इंस्टा पर उसकी दोस्ती अमनप्रीत से हुई।
अमनप्रीत ने बताया कि वह कनाडा में रहता है। उसका प्रोपर्टी डीलर कार्य के साथ कार का शोरूम भी है। जिसके चलते उसकी बातचीत होने लगी। अमनप्रीत ने कहा कि वह उसके लिए आई फोन, डॉलर, अंगूठी सहित अन्य कीमती सामान का गिफ्ट भेज रहा है। इसी में उसने झांसे में ले लिया।
गत 27 सितंबर को उसके व्हाट्सअप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो विभाग में बताते हुए 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा, जिस पर उसने राशि काे तत्काल भेज दिया। कुछ देर के बाद उसके पास संदेश आया कि फोन के अलावा, गहने डॉलर व डायमंड भी है।
फिर से आरोपितों ने 28 हजार रुपए अपने नाम ट्रांसफर करवा लिए जिसके बाद कस्टम अधिकारी बन कर संदेश आया और 75 हजार रुपये फिर से डलवा लिए। जिसके बाद आरोपितो ने टैक्स, कस्टम डयूटी, सुरक्षा डयूटी के नाम पर उससे 11 लाख 45 हजार 500 रुपये की राशि को खातों में डलवा लिया। बढ़ती डिमांड के चलते उसे ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…