होम / Jind Crime News : चादर में सीलबंद शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

Jind Crime News : चादर में सीलबंद शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

• LAST UPDATED : November 21, 2024

संबंधित खबरें

  • पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच की शुरू

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के सफीदों क्षेत्र में वीरवार को उस समय सनसनी मच गई जब सफीदों-असंध मार्ग पर स्थित गांव पाजू मोड़ के पास एक चादर में सीलबंद एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। मृतक की उम्र करीब 45 साल आंकी जा रही है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया। प्राथमिक तौर पर मर्डर की आशंका जताई जा रही है।

Jind Crime News : सफीदों-असंध मार्ग पर गांव पाजू मोड़ के पास मिला शव

जानकारी के अनुसार सफीदों-असंध मार्ग पर वीरवार दोपहर को गांव पाजू मोड़ के पास किसी ने चादर में सीलबंद लाश देखी। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी। देखते ही देखते काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। उधर सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धागे से सीली गई चद्दर को खोला तो उसमें से करीब 45 वर्षीय व्यक्ति का शव निकला। शव के सिर व नाक से खून बहने के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।

Gurugram Call Center Busted : ऑनलाइन एप से यहां खिलाया जा रहा था सट्‌टा, कॉल सेंटर का भंडाफोड़, जानिए इतने आरोपी धरे

शव के पास से पहचान का कोई सबूत नहीं मिला

शव की तलाशी के दौरान उसके पास कुछ खास नहीं मिला ताकि उसकी पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल की डैड हाऊस में रखवाया। सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक चद्दर में बंद डेडबॉडी मिली। तलाशी के दौरान शव के पास से कोई आईडी प्रुफ नहीं मिला है।

प्रारंभिक तौर पर मर्डर का मामला लग रहा है। शव के नाक से खून निकला हुआ है। मृत्तक कही बाहर का लग रहा है और किसी ने इसे बाहर से लाकर यहां पर फेंका है। एफएसएल टीम को बुलाकर शव का निरीक्षण करवाया गया है। बहरहाल शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों रखवाया गया है।

Accident In Bahadurgarh : आखिर कैसे एक के बाद एक कई वाहन जलकर हुए खाक, ये रहा कारण

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT