India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के पुराने बस अड्डे के निकट मंगलवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक होटल में एक महिला का शव बरामद हुआ। होटल के कमरे में दुर्गंध आने पर इस बात का खुलासा हुआ। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुराना बस अड्डे के निकट एक होटल में दोपहर को कमरे से आ रही बदबू ने वहां के कर्मचारियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो महिला मृत पड़ी हुई थी, जिसकी पहचान गांव शामलो खुर्द निवासी पूजा (28) के रूप में हुई है।
मंगलवार सुबह पूजा ने सैनी मोहल्ला के एक युवक के साथ कमरे को बुक करवाया था। युवक वहां से गायब है। महिला ने कोई जहरीला पदार्थ निकला या उसे दिया गया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल शहर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Kumari Selja : प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : कुमारी सैलजा