India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Fraud : जींद पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर 9 लाख रुपये हड़पने तथा विदेश में बंधक बना और रुपयों की डिमांड करने पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव खेड़ी दमकन सोनीपत निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात एक जानकार की मार्फत गांव जामनी निवासी विकास तथा उसके पिता सतप्रकाश से छोटे भाई मनीष को वर्क वीजा पर विदेश भेजने को लेकर मुलाकात हुई। सतप्रकाश ने बताया कि उसका बेटा विकास चंडीगढ़ में विदेश भेजने का कार्यालय चलाता है। मनीष को जर्मनी भेजने के लिए 14 लाख की डिमांड की गई।
29 सितंबर 2023 से छह अक्टूबर 2023 तक आरोपितों को नौ लाख रुपये दे दिए। आठ अक्टूबर 2023 को उसके भाई मनीष को दुबई भेज दिया गया। जहां से फर्जी कागजातों पर आर्मेनिया भेज दिया गया। फिर आरोपितों ने उससे दस लाख रुपये की और डिमांड की गई। किसी तरह उसने अपने जानकार की सहायता से उसके भाई का अर्मेनिया से निकाला।
Lawrence Bishnoi Gang के दो साथी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, जानें यहां से दबोचे
घर पहुंचने पर उसके भाई ने वहां हुए बुरे सलूक के बारे में बताया। जिस पर उसने सतप्रकाश तथा उसके बेटे से रुपये वापस मांगे। शुरू में तो आरोपितों ने रुपये वापस लौटाने की बात कही। बाद में आरोपितों ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर विकास तथा उसके पिता सतप्रकाश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Neeraj Bawana Gang के बदमाश दिनेश उर्फ पापा के आवास पर NIA की दस्तक, सर्च अभियान घंटों से जारी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case News Twist : पानीपत में चौंकाने वाला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर…
नामांकन भरने से पहले मीरी-पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब के चरणों में की…
गांव चौटाला के स्टेडियम में अंतिम रसम पगड़ी आएंगे पीएम : आदित्य चौटाला India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hyena Seen In Panipat : मडलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत…
9 सीटों पर योग्य उम्मीदवारों को करेंगे समर्थन India News Haryana (इंडिया न्यूज), HSGMC Elections…