इंडिया न्यूज, जींद
Jind Fraud Case : हरियाणा के जींद जिले से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक कर्मियों ने एक मृतक महिला के खाते से लाखों रूपए निकाल लिए। महिला की मौत हो चुकी है। महिला के खाते में पिछले लंबे समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ था, लेकिन बैंक कर्मियों ने फर्जी दस्तावेज के जरिए महिला के खाते से 46 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए।
खाताधारक महिला की मृत्यु वर्ष 2008 में हो गई थी, लेकिन सितंबर 2020 में बैंक के संज्ञान मे आया कि सावित्री देवी के खाते से लाखों रुपए निकाले गए हैं। दस साल से इस खाते में कोई भी लेनदेन नहीं किया गया था, बैंक अधिकारियों की जांच में धोखाधड़ी का पूरा मामला सामने आया है।
मृतक महिला के बैंक खाते से गायब हुए 46 लाख 30 हजार रुपए की चपत लगाने के मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बैंक के 2 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। एसबीआई शाखा के मैनेजर प्रवीण कुमार ने पुलिस को दी जानकारी में कहा है कि बैंक कर्मचारी गौरव इंदौरा व सुशील कुमार द्वारा अवैध तरीके से स्टेट बैंक आॅफ इंडिया शाखा सफीदों के मृतक खाताधारी सावित्री देवी के खाते को बैंक की सफीदों शाखा से पिल्लूखेड़ा शाखा में तबदील कर फर्जी कागजात के आधार पर खाते से 46 लाख 30 हजार 100 रुपए निकाले हैं।
मैनेजर प्रवीण कुमार ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि गौरव इंदौरा एसबीआई बैंक की सफीदों शाखा में बतौर एसोसियेट कार्यरत था। वहीं बैंक की पिल्लूखेड़ा शाखा में सुशील कुमार बतौर सीनियर एसोसियेट कार्यरत था। बैंक की हाट रोड सफीदों शाखा में सावित्री देवी ने एक खाता खुलवाया हुआ था। इस खाते में 1 अप्रैल 2019 को 42 लाख 55 हजार 82 रुपए जमा थे। खाताधारक सावित्री की मृत्यु 11 मई 2008 को हो चुकी है जिसके चलते यह खाता 10 वर्ष से ज्यादा तक आपरेट नहीं करने के कारण डोरमैंट हो गया था। लेकिन सितंबर 2020 में बैंक के संज्ञान मे आया कि सावित्री देवी के खाते से लाखों रुपए निकाले गए हैं।
Also Read : Panipat Crime News चाकू मार कर युवक की हत्या
इस पर बैंक को शक होने पर अधिकारियों ने जांच की और जांच में गौरव इंदौरा का नाम सामने आया है। गौरव इंदौरा ने खाते का प्रोडक्ट बदलकर आॅपरेटिव कर दिया था और फर्जी कागजात के आधार पर मृतक महिला के खाते को 28 मई 2019 को बैंक की हाट रोड सफीदों शाखा से पिल्लूखेड़ा शाखा में ट्रांसफर कर दिया था। सुशील ने 10 जून 2019 से 15 सितंबर 2020 तक अलग-अलग तारिखों में इस खाता से गैर कानूनी तरीके से फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपए निकाले। पुलिस ने मैनेजर प्रवीण कुमार की शिकायत पर 2 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Jind Fraud Case)
Also Read : Asia’s Largest CNG Plant कचरे से बनेगी सीएनजी
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…