India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Fraud : जींद साइबर थाना पुलिस ने कपड़ा व्यापारी को कंपनी की फ्रेंचाइजी का झांसा देकर लगभग सवा 13 लाख रुपये हड़पने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तांगा चौक निवासी दीपक वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कपड़े का कारोबार करता है। उसने एक कंपनी के कपडा ब्रांड जैडियो की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर ऑनलाइन सर्च कर ऑफिशयल साइट पर आवेदन किया था। जिसके बाद उसके फोन पर कॉल आई। बातचीत के बाद आरोपित ने उसके पास कुछ दस्तावेज भेजे। जिसके बाद उसने दस्तावेज हस्ताक्षर कर उनकी मेल पर भेज दिए। गत 16 सितंबर को उसके पास मेल आई कि आवेदन मंजूर हो गया है। जिसके बाद बैंक का खाता नंबर देकर एक लाख 75 हजार 500 रुपये जमा कराने के लिए कहा।
इसके बाद अलग-अलग खातों में 15 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा। वह राशि भेजने के लिए फिर एनओसी के नाम पर 40 हजार रुपये और खाते में डलवा लिए। गत 20 सितंबर तक वह 13,25,500 रुपये आरोपितों के खाते में जाम करवा चुका था। आरोपित सभी की रसीद भेजते रहे। जिसके बाद उसने फोन पर मिलकर एग्रीमेंट करने के लिए कहा तो आरोपित ने कहा कि पहले पांच लाख 75 हजार रुपये जमा करवाने के लिए कहा।
फिर अधिकारियों के आने पर मिलकर एग्रीमेंट करने की बात की। जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। जिस पर उसने फिर कंपनी का दूसरा नंबर ढूंढकर बातचीत की तो बताया कि उनके खातों में काेई राशि नही आई है। न ही कोई आवेदन उन्हें मिला है। साइबर थाना पुलिस ने दीपक वर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Panipat Crime News : उधार में रुपए लेना पड़ गया महिला को महंगा, फाइनेंसरों ने किया ऐसा घिनौना काम
Ambala Hospital Murder : बदमाशों के हौंसले बुलंद, अस्पताल में ही घुसकर युवक को उतार दिया मौत के घाट
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…