होम / Jind Fraud : कंपनी में निवेश करने पर तीन गुणा फायदेे की बात कह ठगे एक करोड़

Jind Fraud : कंपनी में निवेश करने पर तीन गुणा फायदेे की बात कह ठगे एक करोड़

BY: • LAST UPDATED : November 29, 2024

संबंधित खबरें

  • निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने 12 लोगों को किया नामजद, 25 अन्य पर दर्ज धोखाधड़ी का केस

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Fraud : जींद अलेवा थाना पुलिस ने कंपनी में निवेश करने पर साल में निवेश राशि को तिगुणा मुनाफे का झांसा देकर 27 निवेशकों के एक करोड़ चार लाख रुपए ठगने पर कंपनी के 12 पदाधिकारियों को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव थुआ निवासी सतीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत में नौकरी करता था और वर्ष 2022 में उसकी गुना (मध्यप्रदेश) निवासी कमल गोस्वामी से बातचीत हुई थी जिसने बताया कि उसके रिश्तेदारों ने डीजी मुद्रा के नाम से बिजनेस किया है। इसमें निवेश किया जाए तो एक साल में तीन गुणा मुनाफा होता है। जिस पर वह कमल के साथ जयपुर कार्यालय में कंपनी के डायरेक्टर रवि जैन, प्रकाश जैन व अन्य पदाधिकारियों से मिला।

Jind Fraud : जुलाई 2022 को घालमाल होना शुरू हुआ

15 जुलाई 2022 को उसने कंपनी में 13540 रुपये का निवेश किया। जिस पर उसे मोबाइल पर आईडी बना कर दे दी। कंपनी द्वारा बनाई गई आईडी के सॉफ्टवेयर पर मुनाफा भी दिखाई देने लगा। बाद में आरोपितों के कहने पर उसने रिश्तेदारो सें बैठक भी करवाई। उसने तथा उसके 27 रिश्तेदारों व जानकारों ने एक करोड़ 29 लाख 58 हजार 573 रुपये का निवेश किया।

कुछ राशि वापस भी आई। जबकि एक करोड़ चार लाख 11 हजार 613 रुपये की राशि कपनी मे अटक गई। बाद में आरोपितों द्वारा बनाई गई आईडी से राशि निकल नही पाई। जब उन्होंने कंपनी से संपर्क साधा तो कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहने लगे। जिसके बाद वे जयपुर कार्यालय में भी पहुंचे। तीन महीने का समय उन्हें दिया गया। जब राशि नही निकली तो वे दोबारा फिर जयपुर पहुंचे तो वहां कार्यालय नही था।

Haryana Scam: सोनीपत में अब तक का सबसे बड़ा Scam, करोड़ो की हुई ठगी, पीड़िता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

कंपनी डायरेक्टर व अन्य पदाधिकारी हुए रफूचक्कर

कंपनी डायरेक्टर व अन्य पदाधिकारियों का कोई पता नही चला। छानबीन करने पर सामने आया कि आरोपित निवेशकों के दो हजार करोड़ रुपये हड़प गए हैं। कंपनी का एक डायरेक्टर रवि जैन दुबई भाग गया। जबकि प्रकाश जैन धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद है। जब उन्हें कंपनी के कुछ पदाधिकारियों से फोन पर संपर्क साधा तो उन्होंने फोन नही उठाए। जबकि कुछ ने 75 प्रतिशत राशि कंपनी में निवेश के लिए दबाव बनाया और मुकद्मों में फंसाने की धमकी दी।

अलेवा थाना पुलिस ने सतीश की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर जयपुर निवासी प्रकाश चंद, रवि जैन, गांव रूटिया जिला गुना मध्यप्रदेश निवासी कमल गोस्वामी, अजमेर निवासी कैलाश मालाकार, गांव मिठडी नागौर निवासी अमित, विवेक, शशि जैन, ओमपुरी, किश्रगढ़ निवासी बसी मालाकार, जयपुर निवासी रामस्वरूप, इला जैन, ओजस इंफ्रास्ट्रेक्चर के मालिक आकाश जैन को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी जयबीर ने बताया कि निवेशकों ने राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल 12 लोगों को नामजद कर 25 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Aryan Mishra Murder Case : पुलिस ने गौ तस्कर समेत 5 आरोपियों के खिलाक कोर्ट में पेश की 600 पेज की चार्जशीट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT